चंदौली/धीना। ब्लॉक संसाधन केंद्र बरहनी पर शनिवार को शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह के नेतृत्व में विदाई व समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बरहनी ब्लॉक के बीते साल व इस साल कुल 14 शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर उनका विदाई व सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि बीईओ रामआसरे ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। प्राथमिक शिक्षक संघ बरहनी ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने कहा कि किसी भी नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक सिस्टम का हिस्सा है। शिक्षक ही एक ऐसा समाज है।
जो सेवानिवृत्त होकर भी समाज को शिक्षा देने का काम करता है। शिक्षक का जीवन भर विद्यालय से मोह जुड़ा रहता है। शिक्षक अपने अध्यापन शैली विविध नवाचार एवं सामाजिक दायित्वों के माध्यम से नए आयाम स्थापित करें। शिक्षक का स्थान जीवन में भगवान के समान होता है। हमारे जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश से दूर करता है। इस मौके पर गिरीश चन्द्र, बलराम यादव, संजय सिंह, रामनगीना यादव, राजेश राय, कुलदीप, मंदीप यादव, कृष्ण बिहारी, योगेश, भृगुवंशी, रामविलास यादव आदि रहे। अध्यक्षता अनिल सिंह व संचालन आलोक सिंह ने किया