शिक्षमित्र से बहस के बाद प्रधान ने बाइक में लगाई आग


निगोही अजमतपुर गांव के प्रधान ने अपनी बाइक में आग लगा ली। अपने बच्चे को स्कूल भेजने के मामले में प्रधान सुुखपाल की शिक्षामित्र Shikshamita से बहस हो गई थी।बहस के बाद नाराज प्रधान ने अपनी बाइक में आग लगा दी।शिक्षामित्र Shikshamita का कहना है कि प्रधान सुखलाल अपने बच्चों को स्कूल school आने से मना करता है।