रिजल्ट लेकर घर लौट रहा कक्षा तीन का छात्र तालाब में डूबा, मौत


घोरावल (सोनभद्र)। घोरावल नगर के हरिहवा तालाब में शनिवार को नहाने के दौरान तालाब में डूबने से कक्षा-तीन के छात्र की मौत हो गई। वह स्कूल से रिजल्ट लेकर दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में रूककर नहाने लगा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।



घोरावल नगर निवासी अक्षत कुमार (12) पुत्र संतोष कुमार उमर नगर के कांशीराम कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 3 का छात्र था। शनिवार को उसका परीक्षाफल घोषित हुआ था। रिजल्ट लेने वह विद्यालय गया था। दोपहर बाद वह रिजल्ट लेकर अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में पड़ने वाले हरिहवा तालाब के पास सभी दोस्त रुक गए और नहाने लगे। नहाने के दौरान किसी तरह पैर फिसलने से अक्षत गहरे पानी में चला गया।

उसे डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहे मौके पर पहुंचे। तालाब में उतरकर अक्षत को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होते ही अक्षत के माता-पिता और परिजन रोते बिलखते तालाब पर पहुंचे। परिजन अक्षत को लेकर घोरावल सीएचसी पहुंचे। अक्षत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। संवाद