यूपी बोर्ड के केंद्रों पर कल से मूल्यांकन


लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियां शनिवार से पांच केन्द्रों पर जांची जाएंगी। इन केन्द्रों की निगरानी कंट्रोल रूम से होगी। मूल्यांकन केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। मूल्यांकन के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र पर रहेंगे। हर केन्द्र पर पुलिस बल तैनात होगा। मूल्यांकन केंद्र के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षकों को परिचय पत्र के साथ ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।



डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ में कापियां जांचने के लिए पांच केंद्र बनाए हैं।