विद्यालयों में नहीं पहुंची मार्कशीट, कैसे करें परीक्षा परिणाम की घोषणा


*रायबरेली:-विद्यालयों में नहीं पहुंची मार्कशीट, कैसे करें परीक्षा परिणाम की घोषणा



अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा 1 से 8 को वार्षिक परीक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। 28 तारीख को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन, रजिस्टर पर नंबर चढ़ाना और मार्कशीट पर बच्बों के समस्त विवरण के साथ विषयवार नंबर चढ़कर मार्कशीट बनाने का काम किया जाना था। 29 तारीख को गुड फ्राइडे अवकाश होने के कारण और 31 तारीख को रविवार अवकाश होने के कारण 30 तारीख को परीक्षाफल वितरण
का समय निर्धारित किया गया.