कई आईएएस अधिकारियों के किए तबादले


लखनऊ। प्रदेश सरकार शुक्रवार की शाम कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। अपर आयुक्त खाद्य विपिन मिश्रा को शाहजहांपुर का नगर आयुक्त और प्रतीक्षा में चल रहीं अपूर्वा दुबे को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का


उपाध्यक्ष (वीसी) बनाया गया है। शाहजहांपुर के नगर आयुक्त कामता प्रसाद सिंह को अपर आयुक्त खाद्य और सचिव, सतर्कता आयोग के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक मदन गर्व्याल को हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण

के वीसी नितिन गौर को कानपुर प्राधिकरण और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। एआईजी (स्टांप) रवीश गुप्ता को एमडी पर्यटन निगम और विशेष सचिव, ऊर्जा राहुल सिंह को एआईजी स्टांप बनाया गया है।