पुराना आदेश मगर काम का : अवकाश उपभोग के बाद जॉइनिंग रिक्वेस्ट के सम्बन्ध में जानिए क्या है नियम और शर्त


_चिकित्सा अवकाश का आवेदन चिकित्सकीय परामर्श पत्र (Doctors Prescription) प्राप्त होने पर स्वीकृत कर दिया जाए तथा अवकाश की के उपरान्त मानव सम्पदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फिटनेस प्रमाणपत्र अपलोड करते हुए जाइनिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।_


_इसी प्रकार बाल्य देखभाल अवकाश की समाप्ति पर मानव सम्पदा से अनिवार्य रूप से ज्वाइनिंग कराना सुनिश्चित करें।_


_सभी ज्वाइनिंग अनुरोध पर 03 कार्यदिवस में तकर्ताद्वारा निर्णय लिया जाएगा अन्यथा की स्थिति में सिस्टम द्वारा स्वीकृत कर दिया जाएगा।।_

_ऑनलाइन जोईनिंग न किये जाने की स्थिति में अगली बार समय से अकाश का आवेदन करना सम्भव नहीं होगा_