विद्यालय बंद होने की सूचना पर पहुंचे बीईओ, मांगा स्पष्टीकरण



बाबागंज। नगर पंचायत हीरागंज बाजार के प्राथमिक विद्यालय तख्त का पुरवा ऐधा में शनिवार को स्थानीय एक व्यक्ति ने स्कूल में ताला लटकने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बीईओ जब जांच करने पहुंचे तो शिकायतकर्ता भी मौजूद था। इससे शिक्षक और उसके बीच नोकझोंक होने लगी।

बाबागंज विकास खंड के प्राइमरी स्कूल तख्त का पुरवा ऐधा में तैनात शिक्षक और शिक्षामित्रों के स्कूल नहीं आने पर ताला लटकता रहा। गांव के ही एक व्यक्ति ने

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही बीईओ से शिकायत कर दी। बीईओ मौके पर पहुंचने से पहले हेडमास्टर को फोन कर दिए। इससे बीईओ के पहुंचने से पहले ही हेडमास्टर स्कूल गेट पर पहुंच गया। इससे शिकायत कर्ता और शिक्षक के बीच तकरार होने लगी। प्रधानाध्यापक पंकज सिंह और शिकायतकर्ता के बीच नोकझोंक होते देख बीईओ चलते बने। खंड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया स्पष्टीकरण मांगा गया है।