शिक्षिका के कपड़ों पर पड़ा रंग तो प्रधानाचार्य ने पीटा, छात्र बेहोश

कौशांबी: नगर के एक निजी स्कूल में मंगलवार को होली उत्सव के दौरान रंग पड़ने से एक शिक्षिका के कपड़े खराब हो गए। आरोप है कि इससे नाराज प्रधानाचार्य ने बच्चे की पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश हो गया। शिकायत करने पहुंचे पिता को भी धमकी दी गई।




मंझनपुर के रहने वाले व्यापारी दिनेश अग्रहरि का 14 साल का बेटा दिव्यांशु नगर के ही एक निजी स्कूल में कक्षा छह का छात्र

है। दिनेश का आरोप है कि मंगलवार को बेटे के स्कूल में होली मनाई गई थी। जिसमें सारे बच्चे रंग खेल रहे थे। दिव्यांशु लंच के समय बोतल में पानी लेने वाटर कूलर के पास गया था। इसी बीच किसी ने उस पर रंग फेंक दिया। रंग पास से गुजर रहीं महिला शिक्षिका पर पड़ गया। इससे नाराज शिक्षिका उसे प्रिंसिपल के पास ले गई।


आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई से दिव्यांशु बेहोश हो गया। यह भी आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने उन्हें भी धमकी दी। स्कूल प्रशासन और नगर कोतवाल संतोष शर्मा ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इन्कार किया है। कोतवाल का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जबकि दिव्यांशु के घर वाले इस घटना को अमानवीय बता रहे हैं।