प्राइमरी स्कूलों के बच्चों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा


● 100 छात्र-छात्राओं ने बनाए वैज्ञानिक मॉडल


● डायट में आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी


लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। डायट में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्राइमरी स्कूल की छात्रा अंकिता का लाई फाई सिस्टम आकर्षण का केन्द्र रहा। इससे आसानी से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसकी खासियत ये है कि इसका प्रयोग पानी के अंदर भी किया जा सकता है। डाटा को कोई भी हैक नहीं कर सकता है। इस लाइफाई की स्पीड भी 224 जीबीपीएस तक है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत गुरुवार को निशातगंज स्थित डायट में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर स्कूलों के 100 बच्चों ने वैज्ञानिक नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का उदघाटन डॉयट प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने किया। पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रो. रजनीश रंजन ने बच्चों के मॉडल का अवलोकन किया।



ब्लॉकों के 10-10 चयनित बच्चों के मॉडलों का मूल्यांकन में अव्वल 10 छात्रों सम्मानित किया गया। काकोरी की नंदिनी को पहला, बीकेटी के सत्यम को दूसरा गोसाईगंज के कुशाग्रा को तीसरा स्थान मिला।