21 March 2024

मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं संग हुई बूंदाबांदी


प्रतापगढ़। बुधवार को जिले के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। मौसम के करवट लेने से दोपहर में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। ग्रामीण क्षेत्रों ने तेज हवाओं के कारण बिजली गुल हो गई। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहने और बृहस्पतिवार को आसमान में छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार बारिश के आसार हैं।



बुधवार को दोपहर में अचानक आसमान में बादल छाए और धूल भरी हवाएं चलने लगी। तेज हवाओं के साथ ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई, हालांकि शहर में बादल नहीं बरसे। लगभग घंटे भर हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो


गया और शाम को ठंड का एहसास होने लगा।

बूंदाबांदी होने से मौसम सर्द हो गया। जो लोग शर्ट पहन कर घूम रहे थे, वह शाम को स्वेटर पहनने को मजबूर हो गए। मौसम वैज्ञानिक देशराज मीना ने बताया कि बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहने, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है