परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को समय पर मिलेंगी किताबें और कापियां

ज्ञानपुर,: इस बार नए शिक्षा सत्र में परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को पहली बार समय पर किताबें और कापियां मिलेंगी। प्रदेश सरकार ने शनिवार को किताबों की खेप को वाहनों से भेजा है, जिसे जल्द ही स्कूलों में भेजा जाएगा।


पहले यह देखने को मिलता था कि कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र शुरू होने के कई महीने बाद किताबें और कापियां मिल पाती थीं। ऐसे में बच्चे उधार या पुरानी किताबों से पठन-पाठन करते थे।



केंद्र और प्रदेश सरकारों ने पहली बार सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत इस साल किताबों और कापियों को समय पर भेजने का काम किया है। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि बीआरसी ज्ञानपुर पर किताबों की खेप आ गई है। एक लाख से अधिक किताबें आई हैं, जिन्हें जल्द ही संबंधित स्कूलों में भेजा जाएगा, ताकि अप्रैल में स्कूल खुलने पर उन्हें बच्चों में वितरित किया जा सके।


यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे विद्यार्थियों को समय पर शिक्षण सामग्री उपलब्ध होगी और उनकी शिक्षा में सुधार होगा।