दहेज न देने पर ससुरालियों ने परिषदीय शिक्षिका व उसके परिजन को घर में घुसकर पीटा

 शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पालीवाल डिग्री कॉलेज के पीछे शंभूनगर निवासी संदीप सिंह की बहन प्रतिभा बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह वर्ष 2021 में हुआ था। आरोप है कि ससुरालियों द्वारा विवाहिता से अतिरिक्त दहेज के रूप में 15 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। 



मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन आए दिन उसका उत्पीड़न कर रहे थे। इससे तंग आकर वह अपने मायके में रह रही थी। पीड़ित विवाहिता के भाई संदीप सिंह का आरोप है कि मंगलवार सुबह सात बजे करीब विवाहिता का पति एवं उसके साथ अन्य 7-8 लोग हाथों में लाठी-डंडा एवं हथियार लेकर घर में घुस आए और विवाहिता एवं उसके परिजन की पिटाई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गए। विवाहिता के भाई ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।