शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में किया बड़ा बदलाव,बेसिक शिक्षा निदेशक व बेसिक शिक्षा परिषद के की इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी


लखनऊ। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव किया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव रहे प्रताप सिंह बघेल को बेसिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान भी बने रहेंगे।



वहीं अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी को उनके वर्तमान पद के साथ बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि डॉ. महेंद्र देव के पास अब निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग का ही चार्ज
रहेगा। अभी तक उनके पास बेसिक और माध्यमिक शिक्षा दोनों के निदेशक का काम था। दोनों नवनियुक्त अधिकारियों ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया।