परिषदीय विद्यालय के बच्चे ढो रहे पानी...वीडियो वायरल

 हमीरपुर जिले में परिषदीय विद्यालय में बच्चों के द्वारा पढ़ाई के समय उनसे काम कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बच्चे बाल्टी लेकर विद्यालय के बाहर नल से पानी लेकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर विद्यालय की शिक्षक उनको निर्देशित भी कर रही है। 



वायरल वीडियो मौदहा विकास खंड के भैंस्ता गांव के परिषदीय विद्यालय का बताया जा रहा है। अपडेटमार्ट्स  वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीएसए आलोक सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।