देवरिया: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों teacher को परीक्षा कराने के बाद तीन दिनों में कॉपी की जांच कर रिजल्ट देना होगा। परीक्षा exam 20 मार्च से शुरु होकर 27 मार्च तक होगी। वहीं एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों Vidalaya का नया सत्र शुरु होगा।जिले में 2120 परिषदीय विद्यालय Vidalaya है, जिसमें 2.54 लाख छात्र पढ़ते है।
कक्षा एक में पढ़ने वाले 44 हजार छात्रों की केवल मौखिक परीक्षा होगी। शेष दो से आठ तक के छात्रों की लिखित परीक्षा exam होगी। परिषदीय विद्यालयों में पहले 16 से 21 मार्च तक परीक्षा exam होनी थी। छह दिनों में परीक्षा समाप्त कर 30 मार्च को रिजल्ट देना था, लेकिन अब 20 मार्च से परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.15 बजे से 11.45 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12.15 बजे से 2.45 बजे तक होगी।
परीक्षा exam 27 मार्च तक चलेगा। 2.09 लाख छत्रों की लिखित परीक्षा होगी। जिसकी कॉपी परीक्षा exam के साथ जांचने की तैयारी चल रही है। जिससे समय पर छात्रों को रिजल्ट result उपलब्ध कराया जा सके। तीन दिनों में कॉपियों का मूल्याकंन के साथ रिजल्ट देना शिक्षकों teacher के गले का फांस बना हुआ है। वहीं 1 अप्रैल से वर्ष 2024-25 का सत्र शुरु हो जाएगा। उसके पहले छात्रों को रिजल्ट बांटना अनिवार्य है।
परिषदीय विद्यालयों Vidalaya की वार्षिक परीक्षा exam 20 से 27 मार्च के बीच होगी। इसके लिए नया टाइम टेबल आया हुआ है। परीक्षा exam के साथ ही कॉपियों का मूल्याकंन कराने का निर्देश दिया गया है। जिससे समय से छात्रों को रिजल्ट उपलब्ध कराया जा सके.
-शालिनी श्रीवास्तव, BSA, देवरिया