चंदौली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल के बैनर तले शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान न करके बेसिक शिक्षकों को अपमानित प्रताड़ित करने संबंधी निर्णयों,
अपमानित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया गया प्रेरणा ऐप के विरुद्ध उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2019 में एक रिट उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में कर रखी है जो विचाराधीन है उसके निर्णय होने तथा सभी समस्याओं का समाधान होने तक 10 नवंबर 2023 के विभागीय आदेश पर रोक लगाई जाए। शिक्षकों की न्यायोचित मांग पूर्ण नहीं हो जाती तब तक डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया का प्रदेश का बेसिक शिक्षक बहिष्कार करता रहेगा। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, अरुण रत्नाकर, अमरनाथ दुबे, महेंद्र प्रताप सिंह, मिलन जायसवाल, आफताब आलम, प्रेमशंकर मिश्रा, रणविजय सिंह, सदानंद दुबे, नवीन कुमार सिंह, विवेक, प्रशांत सिंह आदि उपस्थित रहे