समस्याएं को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना


चंदौली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल के बैनर तले शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान न करके बेसिक शिक्षकों को अपमानित प्रताड़ित करने संबंधी निर्णयों,

आदेशों को बिना किसी अड़चन के तत्काल लागू कराने के आदेश किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षकों के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार बेसिक शिक्षा परिषद को है परंतु ऐसा ना करके एक संवैधानिक संस्था को मृतप्राय कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रदेश के लाखों शिक्षकों की आवाज है संगठन मांग करता है की लंबित न्याय संगत मांगों को सर्वप्रथम प्रदेश प्रत्येक दशा में निस्तारित किया जाए। मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को भयभीत किया जा रहा है जबरदस्ती नियमों के विरुद्ध जाकर शिक्षकों को उनके निजी पहचान पत्र से सरकारी सिम खरीदने का दबाव डाला जा रहा है इस अवैधानिक आदेशों का जब शिक्षक विरोध कर रहा है तो उसे सामाजिक रूप से

अपमानित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया गया प्रेरणा ऐप के विरुद्ध उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2019 में एक रिट उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में कर रखी है जो विचाराधीन है उसके निर्णय होने तथा सभी समस्याओं का समाधान होने तक 10 नवंबर 2023 के विभागीय आदेश पर रोक लगाई जाए। शिक्षकों की न्यायोचित मांग पूर्ण नहीं हो जाती तब तक डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया का प्रदेश का बेसिक शिक्षक बहिष्कार करता रहेगा। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, अरुण रत्नाकर, अमरनाथ दुबे, महेंद्र प्रताप सिंह, मिलन जायसवाल, आफताब आलम, प्रेमशंकर मिश्रा, रणविजय सिंह, सदानंद दुबे, नवीन कुमार सिंह, विवेक, प्रशांत सिंह आदि उपस्थित रहे