बूथों पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए यदि सूची में नाम नहीं है, तो www.voters.eci.gov.in या www.ceouttarpradesh.nic.in पर अथवा मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म-6 भर कर अपना नाम सम्मलित करा सकते हैं।



इन गतिविधियों के लिए तैयार किये गये कैलेण्डर के अनुसार मार्च के द्वितीय सप्ताह में मैं हूं न अभियान के तहत 9 तथा 10 मार्च को प्रत्येक बूथ (ग्राम पंचायत स्तर तथा वार्ड स्तर) पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। जिससे जिन अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वो अपना ससमय पंजीकरण करा लें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पढ़े जाने का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पूर्व से ही किया जाए। इस कार्य के पर्यवेक्षण के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।