परियोजना स्तर से विद्यालय एसएमसी और बीआरसी स्तर पर भेजी जानी वाली धनराशि को प्रेषित किया जा चुका है। सभी beo यह सुनिश्चित करें कि उनके ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में जिस मद में को पैसा भेजा गया है नियमानुसार भुगतान कल तक हो जाए। जिस भी विद्यालय स्तर पर निर्माण, स्पोर्ट्स मद या किसी अन्य मद में धन प्रधानाचार्य की शिथिलता के कारण लैप्स होगा उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही उस ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक विशेष ध्यान दें..
परियोजना स्तर से विद्यालय एसएमसी और बीआरसी स्तर पर भेजी जानी वाली धनराशि को प्रेषित किया जा चुका है। सभी beo यह सुनिश्चित करें कि उनके ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में जिस मद में को पैसा भेजा गया है नियमानुसार भुगतान कल तक हो जाए। जिस भी विद्यालय स्तर पर निर्माण, स्पोर्ट्स मद या किसी अन्य मद में धन प्रधानाचार्य की शिथिलता के कारण लैप्स होगा उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही उस ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।