पडरौना। माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट के पदाधिकारियों की बृहस्पतिवार को बैठक हुई। इसमें जिला स्तरीय समस्याओं की चर्चा कर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। जिलाध्यक्ष ज्योतिष कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के भविष्य निधि, एनपीएस खातों के रख-रखाव समेत अन्य समस्याओं की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया। इसके बाद भी संगठन की मांग पूरी नहीं हुई है। उन्होंने चेताया कि यदि संगठन की मांगे 31 मार्च तक पूरा नहीं हुईं तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। बैठक का संचालन अशोक कुमार चौरसिया ने की।
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र मणि त्रिपाठी, पूर्व जिला मंत्री महेश कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य पंकज कुमार श्रीवास्तव, इंद्रजीत यादव, अजीत कुमार शुक्ला, महेश पटेल, अवधेश पांडेय, कृपाशंकर पांडेय, प्रांतीय सदस्य जनार्दन प्रसाद मिश्र, अनुपम कुमार पांडेय, अनूप पांडेय आदि मौजूद रहे।