सही लिखा है भाई जी समझने के लिए दिमाग लड़ाओ
जो व्यक्ति अपने विद्यालय में 11 माह तक अपने पैसों से खर्च करता है फिर 12 वे माह बो पैसा मिलता है तो काली कमाई तो है ही जो पैसा आपके पास नही था 4000 की झाड़ू खत्म कर दी 3000 कि स्टेशनरी खत्म कर दी mdm का चूल्हा खराब हुआ 500 खर्च कर दिए 3000 कि फ़ोटो कॉपी खर्च कर दी 3000 कि मोबाइल में डेटा खर्च कर लिया 500 rs की चाक खर्च कर ली 1000 rs exam में खर्च कर दिए टोंटी टूट गयी पाइप फट गया लेट्रिन का गढ़ा भर गया 5000 खर्च कर दिए 2 fan फूंक गये
केबल शार्ट हो गया 3 बार लाइन मैन को बुलाया 300 बो भी ले गया ।
जिस स्कूल को 25000 ग्रांट मिलती ह उसका head या इंचार्ज 50000 खर्च कर लेता ह 25000 की ग्रांट आने से पहले
।।।।
ये काली कमाई ही तो है जो एक अध्यापक सरकार के लिए करता है।
गलत है तो भी बताओ सही तो भी ये msg fwd भी करो गलत है तो भी सही है तो भी
लोकेन्द्र त्यागी