बीमा हुआ नहीं, शिक्षकों की तनख्वाह से वसूल लिए डेढ़ करोड़... वापसी की उलझन


बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा अनुभाग में अजब-गजब कारनामा है। जिन शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा योजना 31 मार्च 2014 को बंद हो गई थी, उनकी तनख्वाह से इस मद में चार साल से अधिक समय तक कटौती की गई। अनुमानित डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि इस योजना में काटी गई है।