हमीरपुर, जिले में सभी को रील बनाने की आदत लग रही है, और इसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक भी शामिल हैं। वे अब पढ़ाई के दौरान भी रील बना रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो हमीरपुर जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में, सुमेरपुर विकास खंड के अमिरता गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजबहादुर दक्ष फिल्मी तरीके से विद्यालय में रील बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक गाना चुना है जिसमें कहा गया है, “हमारे जैसे शौक मत पालो बेटा, हमारी अदाएं हम पर ही जंचती हैं।” वह शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं।
लगभग तीन साल पहले, उन्हें एक अश्लील वीडियो शिक्षक ग्रुप में डालने के कारण निलंबित किया गया था। उनके साथ ही इसी विद्यालय में तैनात महिला शिक्षक सुमन भी रील बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। उनकी रील भी वायरल हो रही है। अपडेटमार्ट्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीएसए आलोक सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।