आरटीई नौ हजार से अधिक बच्चे चुने



लखनऊ। आरटीई में निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के आवेदन जारी है। दूसरे चरण के आवेदन किए जा रहे हैं। वहीं पहले चरण की सूची जारी कर दी गई है। पहले चरण की प्रवेश प्रकिया छह मार्च तक पूरी करनी है।

पहले चरण में 12,953 आवेदन निजी स्कूलों में लिए थे। 9,691 बच्चों को विद्यालयों का आवंटन कर दिया। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि चयनित बच्चों की सूची अनुमोदन के लिए डीएम के पास जाएगी।


उन्होंने कहा कि पहली सूची में जिनकाआवंटन नहीं हुआ, वो दूसरे चरण या बाद के चरणों में आवेदन कर सकते हैं।