बीएसए ऑफिस के बाबू पर जबरन रुपये फेंके और घूसखोरी में दबोचा

  कन्नौज में चार दिन पहले घूसखोरी में दबोचे गए बीएसए ऑफिस के लिपिक की गिरफ्तारी विवादों में आ गई है। दरअसल, रविवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग लिपिक पर जबरन रुपये फेंक कर उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं। जिसके बाद एंटीकरप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया । चर्चा तेज है कि आपसी विवाद में रुपये फेंक कर लिपिक को पकड़ लिया गया।  



29 फरवरी को कन्नौज बीएसए आफिस के लिपिक विमल पांडेय को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तारी का दावा करते हुए जेल भेज दिया था। रविवार को गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दिख रहा है कि दो लोग विमल से बात करते हुए उसे रुपये का लिफाफा पकड़ाने की कोशिश करते हैं। फिर लिफाफा उस पर फेंक कर पीटने लगते हैं। इसी बीच दो लोग कमरे में घुस कर उसकी पिटाई कर गिरफ्तार कर लेते हैं। कहा जा रहा है कि विमल ने शिक्षक अनुराग सिंह से एरियर भुगतान के लिए 10 हजार रुपये घूस मांगी थी लेकिन मौके पर घूस देने वाला व्यक्ति शिकायतकर्ता नहीं है।


दूसरा वीडियो भी वायरल: एक दूसरे वीडियो में बीएसए उपासना रानी वर्मा के कमरे में दो व्यक्ति दाखिल होते हैं। इसमें एक व्यक्ति डीवीआर को उखाड़कर बोरी में भरता हुआ दिखाई देता है, जबकि दूसरा व्यक्ति बीएसए की मेज की रेक खोलकर कुछ देख रहा है। इसके बाद उसने अपने मुंह को गमछे से छुपाने का प्रयास किया। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि हमारी टीम पर डीवीआर निकाल ले जाने का आरोप लगा था, जो इस वीडियो के सामने आने पर निराधार हो गया है।