मांगों को लेकर महानिदेशक को ज्ञापन सौंपेंगे बेसिक शिक्षक, मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी


गोरखपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मांगों को लेकर चार मार्च को महानिदेशक स्कूल माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपेगा। यह निर्णय शनिवार को संघ की बैठक में लिया गया। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।



जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे ने कहा कि शिक्षकों की किसी समस्या का निस्तारण न कर केवल शिक्षकों से अपने आईडी से सिम लेकर टैबलेट चलाने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा ने बताया कि सभी ब्लाॅकों के कार्यसमिति के पदाधिकारियों के साथ अपने ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक अध्यक्ष/मंत्री द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।

बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सुधांशु मोहन सिंह, मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा, हरेंद्र राय, सुधांशु सिंह, ज्ञानेंद्र ओझा, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।