लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी को 700 व मतदान - अधिकारी को मिलेंगे 500 रुपये प्रतिदिन, देखें पूरी खबर, जानिए कैसे होगा पेमेंट


अमृत विचार : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कार्मिकों के पारिश्रमिक भुगतान की दरें निर्धारित कर दी गई है। आयोग की ओर से निर्धारित दरों के मुताबिक ही मतदान कार्मिकों को ड्यूटी के लिए भुगतान किया जाएगा।


इसके तहत पीठासीन अधिकारी को 700 रुपये और मतदान अधिकारी को 500 रुपये प्रतिदिन की हिसाब से पारिश्रमिक धनराशि दी जाएगी। वहीं सेक्टर पदाधिकारी यानि जोनल और गश्ती दल के अधिकारियों को 700, चतुर्थ वर्गीय कर्मी को 350 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो पर्यवेक्षक, पुलिस निरीक्षक को 700 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से धनराशि भुगतान

की जाएगी। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक, हवलदार और सिपाही आदि को 500 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। इसके अलावा वीडियो सर्विलांस टीम, एकाउंटिंग टीम आदि को 2100 रुपये एकमुश्त और 350 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाना है। सरकारी चालकों को 350 रुपये प्रतिदिन की दर से पारिश्रमिक दिया जाना तय किया गया है। यह भुगतान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदित ड्यूटी दिवसों के अनुसार ही दिया जायेगा। सामान्य रूप से प्रशिक्षण और मतदान अवधि मिला कर तीन दिवस बनते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह के अनुसार समस्त भुगतान की दरें जिले में अधिसूचना लागू होने और ड्यूटी प्रारम्भ होने के बाद लागू होंगी।