यू-डायस पोर्टल पर गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बच्चों का कम नामांकन होने पर बीएसए ने छह स्कूलों के हेडमास्टरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इन सभी से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। जिन विद्यालयों के हेडमास्टरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है उनमें कंपोजिट विद्यालय सदर बाजार, कंपोजिट विद्यालय सुलतानपुर, कंपोजिट विद्यालय ताजपुर, कंपोजिट विद्यालय तौकलपुर, प्राथमिक विद्यालय साहबगंज तथा कंपोजिट विद्यालय आसपुर देवसरा के हेडमास्टर शामिल हैं। कंपोजिट विद्यालय सदर बाजार में यू डायस पोर्टल के अनुसार इस वर्ष 114 बच्चों का नामांकन हुआ है, जो
गत वर्ष की अपेक्षा 97 कम है। इसी प्रकार कंपोजिट विद्यालय सुलतानपुर में वर्तमान में 159 बच्चों का नमांकन हुआ है, जो गत वर्ष की अपेक्षा 127 कम है। कंपोजिट विद्यालय ताजपुर में वर्तमान में 468 नामांकन हुआ है, जो गत वर्ष की अपेक्षा 92 कम है। कंपोजिट विद्यालय तौकलपुर में इस वर्ष 143 नामांकन हुआ है, जो गत वर्ष की अपेक्षा 103 कम है। प्राथमिक विद्यालय साहबगंज में इस वर्ष 265 बच्चों का नामांकन हुआ है, जो गत वर्ष की अपेक्षा 95 कम है। कंपोजिट विद्यालय आसपुर देवसरा में इस वर्ष 366 बच्चों का नामांकन हुआ है, जो गत वर्ष की अपेक्षा 132 कम है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी छह स्कूलों के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।