, लखनऊ : प्रदेश सरकार राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों की सूरत संवारने और विद्यार्थियों को तकनीकी के प्रयोग से गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 4,500 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इसमें 3,000 को स्मार्ट फोन व 1,500 विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में विद्यार्थियों को इसका वितरण करेंगे और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री 21 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में 12.05 करोड़ रुपये और पांच अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में 5.29 करोड़ रुपये से प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास करेंगे। बहुउद्देश्यीय हाल, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय व शौचालय का जीर्णोद्धार व नया निर्माण कराया जाएगा। वहीं 141 माध्यमिक स्कूलों में 7.57 करोड़ रुपये की लागत से 330 स्मार्ट क्लास का शिलान्यास भी किया जाएगा।
इसमें गोरखपुर के शहरी क्षेत्र के 22, ग्रामीण क्षेत्र के 12, बांसगांव क्षेत्र के 14, कैंपियरगंज- क्षेत्र के 20, चौरीचौरा क्षेत्र के 14, कैंपियरगंज क्षेत्र के 20, चौरीचौरा क्षेत्र के 14, चिल्लूपार क्षेत्र के 20, खजनी क्षेत्र के - 16, पिपराइच क्षेत्र के 10 और सहजनवा क्षेत्र के 13 माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। स्मार्ट क्लास में आडियो-विजुअल के माध्यम से विद्यार्थी रोचक ढंग से अपना पाठ पढ़ सकेंगे।