*🥳मथुरा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी द्वारा ब्लॉक गोवर्धन के प्राथमिक विद्यालय लालपुर के छात्रों के लिए दिए 43 नग फर्नीचर...*
👉🏻मथुरा जिले की लोकप्रिय *सांसद श्रीमती हेमामालिनी जी ने उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त नरेन्द्र चौधरी के अथक प्रयासों* के द्वारा ब्लॉक गोवर्धन के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में *43 नग बैंच* देकर छात्रों के हित में फर्नीचर प्रदान किया, सहायक अध्यापक रेखा रानी का भी प्रयास अतुलनीय रहा...
👉🏻वरिष्ठ शिक्षक संकुल नरेन्द्र चौधरी और रेखा रानी ने माननीय हेमामालिनी जी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सभी बैंच छात्र हित में बहुत ही उपयोगी हैं इनसे विद्यालय के स्तर और छात्र संख्या में यकीनन बढोतरी होगी...
👉🏻प्रमुख रूप से शिक्षक संकुल विजयवीर सिंह, सहायक अध्यापक बबिता चौधरी, शिक्षा मित्र हेमलता, आगनवाड़ी प्रेमवती, सीमा सिंह उपस्थित रहे,
👉🏻समस्त ग्रामवासियों के साथ साथ प्रधानाध्यापक अनुराधा सिंह और सहायक अध्यापक निशा सारस्वत ने भी माननीय सांसद महोदया के कार्य की प्रशंशा की...
*🌹🌹आपका🌹🌹*
*🙏🏻🙏🏻नरेन्द्र चौधरी🙏🏻🙏🏻*