14 March 2024

39 एसडीएम व 41 डीएसपी को सीएम आज देंगे नियुक्ति पत्र


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को लोक सेवा आयोग से चयनि 39 एसडीएम, 41 डीएसपी और 16 कोषाधिकारियों व लेखाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे। चयनित को मुख्यमंत्री अपने आवास पर नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

मालूम रहे कि युवाओं को रोजगार देने की दिशा में राज्य सरकार की ओर से लगातार नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त उद्यमियों को लोन और हस्तशिल्पियों को दूलकिट वितरण भी किया जा रहा है।