15 March 2024

प्रशिक्षण में 370 एआरपी ने लिया हिस्सा

 प्रशिक्षण में 370 एआरपी ने लिया हिस्सा


प्रयागराज। आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान में सूबे के कुल 370 अंग्रेजी एआरपी को उच्च प्राथमिक स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। इसका समापन गुरुवार को हुआ। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित ये एआरपी अब अपने-अपने जनपदों के डायट में उच्च प्राथमिक के अंग्रेजी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण देंगे।