लखनऊ। प्राथमिक स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार को खत्म हो गईं। बीएसए कार्यालय ने रिपोर्ट कार्ड छपवाकर स्कूलों को मुहैया करा दिया है। छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड शनिवार को बांटे जाएंगे। स्कूलों में पहली अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा। प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ के बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से 27 मार्च के बीच थीं। लखनऊ के 1618 प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के करीब एक लाख बच्चों ने परीक्षा दी है।