यूपी बोर्ड की 28 लाख कॉपियों का मूल्यांकन शेष


प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में है। गुरुवार तक 2,71,35,125 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। बोर्ड परीक्षा की 3,00,17,723 उत्तर पुस्तिकाओं में से महज 28,82,598 कांपियों का मूल्यांकन शेष बचा है। इस तरह अब तक 95 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन काम पूरा हो चुका है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि 31 मार्च तक यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 3,00,17,723 कॉपियां जांची जानी है।


सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ल, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय विभा मिश्रा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह सिंह ने जीआईसी प्रयागराज एवं केपी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। जिले में तीन मूल्यांकन केंद्रों केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज एवं सीएबी इंटर कॉलेज प्रयागराज में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है।