2532 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के आवेदन 15 मार्च से


प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) में चिकित्साधिकारी ग्रेड टू के 2532 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www. uppsc. up. nic. in पर 15 मार्च से लिए जाएंगे।


इसी के साथ मद्यनिषेध विभाग (समाज कल्याण) में क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विख्यापन अधिकारी और पर्यटन निदेशालय में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी/प्रचार अधिकारी के एक-एक पदों के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केवल ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से शुरू होंगे और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल तक जमा होंगे और आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। आवेदन में किए गए दावों के समर्थन में सभी शैक्षिक/वांछित अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न कर आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। गौरतलब है कि आयोग ने पिछले साल चिकित्साधिकारी के 2382 पदों के सापेक्ष आवेदन मांगे थे जिनमें से 2097 पद खाली रह गए थे।