कैबिनेट बैठक में आज 21 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में 21 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसमें छह जिलों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी को मिला कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विकसित करने को अध्यादेश को मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके साथ ही लैंड पुलिंग नीति को भी कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा लखनऊ मेट्रो फेज वन बी ईस्ट वेस्ट कारिडोर चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो रेल चलाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी।




इन प्रस्तावों पर होगा फैसला

● अनपरा ई तापीय परियोजना की स्थापना के लिए 18624.83 करोड़ रुपये पर अनुमोदन

● नेयवेली पावर को बंधक-पत्र के निष्पादन हेतु पंजीकरण शुल्क और स्टाम्प शुल्क से छूट दी जाएगी

● विदेशी मदिरा को बोतलों में भरने की नियमावली, 2020 का शुद्धि पत्र निर्गत करना

● उत्तर प्रदेश राज्य आबकारी बकाये पर एकमुश्त समाधान योजना 2023-24 को मिलेगी मंजूरी