बदायूं : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हो रही हैं। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रगति पकड़ेगा। बोर्ड से आए दिशा-निर्देशों के अनुसार इस बार 16 मार्च से कापियों का मूल्यांकन शुरू करा दिया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने बताया कि जिस तरह बोर्ड परीक्षा की कंट्रोल रूम से आनलाइन निगरानी की गई। इसी प्रकार कापियों के मूल्यांकन के लिए बनाए गए केंद्रों की भी आनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों के कक्षों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इन केंद्रों के
कक्षों में परीक्षक के अलावा किसी अन्य के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। संकलन केंद्र यानी कोठार भी कंट्रोल रूम से निगरानी में रहेंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को बोर्ड परीक्षा समाप्त हो रही हैं। इसके बाद 16 मार्च से कापियों का मूल्यांकन शुरू करा दिया जाएगा। 31 मार्च तक मूल्यांकन का काम पूरा करना है।
यहां पर होगा कापियों का मूल्यांकनः
शहर में राजकीय इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, एसके इंटर कालेज और इस्लामिया इंटर कालेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।