मदरसों का नया सत्र 15 अप्रैल से,परीक्षा परिणाम ईद के बाद


● यूपी मदरसा बोर्ड की अहम बैठक आज

● कॉपी जांचने का बढ़ सकता है पारिश्रमिक

लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मदरसों में नया शैक्षिक सत्र आगामी 15 अप्रैल से शुरू होगा। अभी हाल ही में सम्पन्न हुई बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम ईद के बाद घोषित किए जाएंगे। फिलहाल रमजान का महीना शुरू होने के साथ ही मदरसों में वार्षिक अवकाश शुरू हो जाएगा।


बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तेखार अहमद जावेद ने बताया कि गुरुवार सात मार्च को बोर्ड की बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में मदरसों की वार्षिक परीक्षाओं की कॉपियां जांचने के लिए पारिश्रमिक बढ़ाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लग सकती है। यह पारिश्रमिक यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले पारिश्रमिक के बराबर किए जाने का प्रस्ताव है।

मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियां जांचने के लिए अब तीन से पांच रुपये नहीं बल्कि 11 से 13 रुपये तक पारिश्रमिक दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मदरसा शिक्षा परिषद परीक्षा और मूल्यांकन केंद्रों का पारिश्रमिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर करने की तैयारी कर रहा है।