यूपी बोर्ड : 13 दिन में 3.1 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, परीक्षा का मूल्यांकन 16 मार्च से होगा



● परीक्षा का मूल्यांकन 16 मार्च से होगा

● 1.47 लाख शिक्षक कांपियों को जांचेंगे

प्रयागराज, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की कवायद शुरू हो गई है। नौ मार्च को बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो रही हैं। 16 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। इस बार बोर्ड परीक्षा के तीन करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए 147097 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। 13 दिन में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार को दी है।

उन्होंने बताया कि सूबे की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक चलेगा। कुल 13 कार्य दिवसों में मूल्यांकन समाप्त हो जाएगा। होली के चलते 24 से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा। सचिव ने बताया कि यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्याकन कार्य के लिए 94,802 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्याकन कार्य के लिए 52.295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 एवं इंटरमीडिएट की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 116 मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।