मंच से 120 बेसिक शिक्षकों, बच्चों, कार्यकर्त्रियों को मिला सम्मान

 महराजगंज, 

नगर के एक लॉन में हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें निपुण भारत के तहत परिषदीय विद्यालयों को सुधारने, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व बच्चों में रुचिकर शिक्षा बढ़ाने के लिए 120 शिक्षकों, बच्चों, सुपरवाईजरों व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को मंच से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बीएसएस श्रवण कुमार गुप्ता व डीपीओ दुर्गेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया।




एमडीएम शैलेंद्र वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हर ब्लाक से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो नोडल शिक्षक संकुल, दो नोडल शिक्षक,दो सुपरवाइजर, दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री व दो बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसमें खेमपिपरा की शिक्षिका स्मिता मिश्रा, राजू कुमार गौड़, सुनील कुमार शर्मा, मनोज सिंह, अनामिका, मुकेश मणि, शशिलता, संजना, रामनाथ, प्रदीप कुमार समेत 120 शिक्षकों, बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया। इन्होंने स्तर पर स्कूल रेडिनेस और बालवटिका में श्रेष्ठ कार्य किया है। इस दौरान डायट प्रवक्ता अर्जुन शाही ने वर्तमान समय में बुनियादी शिक्षा के लिए शासन द्वारा किए गए प्रयासों और संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। एआरपी सदर वृंदावन चौहान, वरेश कुमार ने भी अपने विचार रखे।



मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व नोडल शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाय। एक अच्छा शैक्षिक वातावरण का निर्माण किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्र भूषण पांडेय ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन पंकज कुमार व अरविंद जायसवाल सरस ने किया। इस दौरान डीसी प्रशिक्षण अखिलेश वर्मा, एसआरजी केएम पटेल, सत्यप्रकाश वर्मा, सीडीपीओ, एसआरजी आदि मौजूद रहे।