तांत्रिक ने गुप्त खजाने का झांसा देकर शिक्षक से 11 लाख ठगे


शाहजहांपुर। मकान के अंदर जमीन में दबे गुप्त खजाने को निकालने का झांसा देकर तांत्रिक ने मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव समाधाना निवासी शिक्षक नरेंद्र प्रकाश शर्मा से 11 लाख रुपये ठग लिए। तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ जाकर पूजन करने के बाद रुपये और जेवर लेकर चला गया।







नरेंद्र मदनापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चिती में सहायक अध्यापक हैं। उन्हें तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारह पत्थर निवासी चंद्रपाल ने मूला गौटिया आश्रम पर तांत्रिक करन सिंह कुशवाहा उर्फ माता के बारे में बताया। चंद्रपाल ने औरत के भेष में रहने वाले तांत्रिक से मुलाकात कराई, तब नरेंद्र की बीमार पत्नी को तंत्र-मंत्र से ठीक कराने का दावा किया। पांच फरवरी को चंद्रपाल, नरवीर उर्फ पहलवान निवासी गोपालपुर थाना तिलहर, तांत्रिक करन, उसकी पत्नी शशि निवासी मरेना थाना कांट अपने पांच साथियों के साथ शिक्षक के घर पहुंच गए। तांत्रिक ने पैतृक मकान में गुप्त जगह पर खजाना होने का झांसा देकर अनुष्ठान कराने पर जोर दिया। नरेंद्र ने उनकी बात को मानने से इन्कार कर दिया। 26 सितंबर को तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ पत्नी को रोगमुक्त करने का आश्वासन देकर भागवत कथा व माया पूजन कार्यक्रम शुरू कर दिया। यह कार्यक्रम तीन अक्तूबर तक चला। इस बीच तंत्र विद्या के नाम पर पांच लाख 80 हजार रुपये ले लिए। अगले दिन तांत्रिक व चंद्रपाल ने अपने साथियों की मदद से खोदाई को शुरू करते हुए छह स्टील की कुइया मंगाकर लाल कपड़ा मंगाकर डाल दिया। चेताया कि सात दिन से पहले कपड़ा हटाने पर पूरे परिवार के मानसिक विक्षिप्त होने की बात कह डराया। इसी के साथ घर पर पूजा पाठक करते हुए शिक्षक की पत्नी से पांच लाख 20 हजार रुपये के जेवर भी ले लिए। इस बीच तांत्रिक ने कहा कि 11 अक्तूबर को कुइयों से निकलने वाला आधा सोना दे देगा। जबकि उसके हिस्से में आने वाले सोने को बेचकर पूजा के दौरान ली नकदी व ज्वैलरी का कुल 11 लाख रुपये वापस कर देगा। सात दिन के बाद शिक्षक ने कपड़ा हटाकर कुइयों के अंदर देखा तो उसमें ईंटें मिलीं। तब उसे ठगी होने का अहसास होने पर आश्रम पर जाकर विरोध जताया। जहां आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने तांत्रिक करन सिंह, शशि देवी, चंद्रपाल, सुधीर, नरवीर सिंह उर्फ पहलवान, जितिन समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने तांत्रिक करन को रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।