D.El.Ed/B.Ed के अभ्यर्थियों लिए विशेष जानकारी , एक बार सभी अभ्यर्थी जरूर देखें


D.El.Ed/B.Ed के अभ्यर्थियों लिए विशेष एक बार सभी अभ्यर्थी जरूर देखें


↪️ D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) और BTC (Basic Training Certificate) हेतु बेसिक और जूनियर में कम से कम 50,000 रिक्त पदों पर भर्ती की सख्त जरूरत है।



↪️ B.Ed (Bachelor of Education) के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 45000 रिक्त पदों पर भर्ती की सख्त जरूरत है।

↪️ राज्य की शिक्षा व्यवस्था ने पिछले कई दशकों से केवल बीएड, बीटीसी, D.EL.ED बेरोजगार युवा ही तैयार किए हैं. अब सरकार की जिम्मेदारी है इन युवाओं को भर्ती देने की।

↪️ अब ये भी तय हो गया कि ऐसे बैठे रहने से किसी भी विभाग में कोई भर्ती नहीं आने वाली है. जिलेवार टीमों का गठन हो, एक शीर्ष नेतृत्व पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करे तभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की उम्मीद जगेगी। ✍️