यूपी बजट और शिक्षामित्र


प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों बहनों से अपील है कि बजट को लेकर हमारे तमाम भाई-बहन फोन कर रहे हैं।।


मैं पूरे प्रदेश के साथियों से अनुरोध करता हूं कि बजट से और शिक्षामित्र की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।।

इसलिए बजट को देख करके आप परेशान ना हो जब सरकार से हमारे लिए सहमति बन जाएगी तो व्यवस्था तत्काल हो जाएगा ।।

हमारा समायोजन हुआ तब भी कोई बजट का प्रावधान नहीं था हमारा 3500 से 10000 हुआ तब भी कोई बजट का प्रावधान नहीं था इसलिए बजट को लेकर के बार-बार परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।।

आप सब लोग धैर्य और साहस से कम करें संगठन अपना काम निरंतर कर रहा है संगठन पर भरोसा रखिए और निरंतर हम लोग प्रयासरत हैं पूरी टीम लखनऊ में है संबंधित अधिकारियों माननीय मंत्री , माननीय विधायकों से मुलाकात चल रही है ।।

निश्चित रूप से हम सब के दिन अच्छे होंगे सफल होंगे इसलिए आप सब लोग एकजुटता के साथ धैर्य और साहस बनाए रखें ।।


संपूर्ण सूचना शाम को टीम के सदस्यों के द्वारा आपको दी जाएगी जिसमें सुशील यादव जी अजय सिंह जी जिला अध्यक्ष वाराणसी , अजीत यादव चंदौली, हरनाम सिंह लखनऊ, तेजभान सिंह कासगंज सहित कई अन्य हमारे सक्रिय साथी भी लखनऊ में उपस्थित है।।
धन्यवाद

आपका
शिवकुमार शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मिशन उत्तर प्रदेश