मौसम सही होने पर विद्यालयों समय परिवर्तन आदेश


विद्यालय समय परिवर्तन आदेश
जिलाधिकारी महोदय के अनुमति के क्रम में एवं सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक : बे०शि०प०/36703-876/2023-24 दिनांक 29.12.2023 द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों का शैक्षणिक समय 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निर्धारित है।


अतः उक्त के क्रम में एवं मौसम सही होने के दृष्टिगत उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों का शैक्षणिक समय दिनांक 05.02.2024 प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक किया जाता है।