17 February 2024

टैबलेट के लिए सिम उपलब्ध कराने की मांग



हरदोई। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। इसमें कहा कि संसाधन दिए जाने की मांग की गई है। जिन विद्यालयों को अब तक टेबलेट नहीं उपलब्ध कराए गए हैं।
वह विद्यालय दो पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन कहां करें। उनके पास संसाधन/व्यवस्था ही नहीं है। इसलिए यह सम्भव नहीं है। निजी मोबाइल में करने के लिए निर्देश दिए गए हैं जबकि मोबाइल सम्बन्धित शिक्षक का है, जो निजी प्रयोग के लिए लिया गया है। • उसमें सरकारी कार्य नहीं किया जा सकता।