शिक्षिका पत्नी की प्रताड़ना की शिकायत पर होगी जांच

 

सुलतानपुर। शिक्षिका पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने अधिकारियों से संरक्षण मांगा है। पति ने कहा है कि पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नौकरी दिलवाई, अब हमारा उत्पीड़न कर रही है। उसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष अखंडनगर को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया है।



अखंडनगर थाना क्षेत्र के बीबी हाजीपुर ग्राम बलुआ निवासी उमेश कुमार सिंह की शादी वर्ष 2000 में हुई थी। उस समय पत्नी बीए कर रही थी। नौकरी की तैयारी के लिए पत्नी को प्रयागराज में कोचिंग के लिए भेज दिया। सारे खर्च प्राइवेट ड्राइवरी कर वहन करने लगा।