बहराइच/रिसिया। सोशल मीडिया पर एक स्कूल की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कुछ बच्चे हाथों में फलस्तीन का झंडा व फ्री अक्सा लिखी तख्तियां लिए दिख रहे हैं। हालांकि इन वायरल फोटो व सूचनाओं की - अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया है
वायरल फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह रिसिया थाना क्षेत्र स्थित एक अंग्रेजी - माध्यम का स्कूल है। स्कूल कक्षा एक से 10 तक संचालित होता है। वहीं, इस्त्राइल व फलस्तीन के बीच जारी युद्ध व फलस्तीन के समर्थन को लेकर कार्यक्रम करने का दावा किया जा रहा है। फोटो वायरल होने के बाद से क्षेत्र में स्कूल प्रबंधन को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। स्कूल पहुंच कर जांच पड़ताल की है।
चल रही पूछताछ
प्रकरण की जानकारी है। स्कूल जाकर विद्यालय प्रबंधन से जानकारी ली और पूछताछ जारी है। प्रकरण में कार्रवाई लायक होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। - प्रदीप सिंह, थाना प्रभारी, रिसिया