स्कूल जाते समय मार्ग दुर्घटना में शिक्षक घायल


डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज-रुधौली मार्ग पर बृहस्पतिवार को परसा इमाद के पास स्कूल आते समय शिक्षक हेमंत शुक्ल मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायलावस्था में ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा पहुंचाया। जहां से बस्ती व फिर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गडावर में तैनात शिक्षक हेमंत शुक्ल प्रतिदिन बस्ती से पढ़ाने के लिए विद्यालय आते थे।


बृहस्पतिवार की सुबह लगभग नौ बजे मोटरसाइकिल से बस्ती से रुधौली होते हुए भनवापुर के गड़वार विद्यालय जा रहे थे। जैसे ही परसा इमाद गांव के पास पहुंचे कि सामने से आ रही ट्रक के चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक रफ्तार में था। कोहरा होने के चलते ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।