बिना स्वीकृत अवकाश के बेसिक शिक्षा विभाग के किसी भी कार्यालय में पाए गए तो होगी विभागीय कार्यवाही


आज दिनाँक 05.02.2024 को जिलाधिकारी महोदय बरेली के द्वारा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है कि कोई भी अध्यापक /अध्यापिका/अनुदेशक/शिक्षामित्र विद्यालय समय में किसी भी कार्यालय में किसी भी कार्य से न जाये। यदि आवश्यक कार्य है तो नियमानुसार अवकाश स्वीकृति के उपरान्त ही जाये। विद्यालय समय में कोई अध्यापक जनपद के किसी भी कार्यालय में उपस्थित पाया जाता है तो उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सम्पादित कर दी जायेगी जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगें।