प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं बेहतर करने के उद्देश्य से सरकार ने 357 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण, प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हाल और 15 नए स्कूलों के निर्माण के लिए भारीभरकम राशि जारी करने के साथ ही कार्यदायी संस्था भी नामित कर दी गई है।
अपर निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 1349 राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालयों के लिए तकरीबन 78.53 करोड़ रुपये के बजट जनवरी में मंजूरी मिली है।